जैसा कि आपको पता ही है भारतीय क्रिकेट के सितारे मुहम्मद शमी ने अपनी और अपनी पत्नी की फ़ोटो Facebook पर शेयर की थी तो मुस्लिम कट्टरपंथियों ने बेहद घटिया कमेंट्स किए थे लेकिन शमी ने उन लोगों की घटिया सोच और बकवास बातों की परबाह ना करते हुए अब एक नहीं बल्कि तीन फ़ोटो शेयर कर दी हैं और उसके साथ साथ उनको करारा जवाब भी दे दिया है । देखें शमी ने क्या शेयर किया है और क्या कहा है ।
उन्होंने साफ़ साफ़ बोला है कि ये मेरी अपनी ज़िंदगी है मेरी जो मर्ज़ी मैं वही करूँगा , ज्ञान देने वाले कट्टरपंथी भाड़ में जाएँ । ये भी बता दें कि भारत के एक दूसरे मशहूर क्रिकेटर मुहम्मद कैफ़ भी शमी की तरफ़ खुलकर आ गए हैं और उन्होंने भी कट्टरपंथियों को बुरी तरह लताड़ दिया है।
वैसे भी आज के इस खुलेपन वाले समाज में भी अधिकतर कट्टरपंथी अपनी पत्नियों को काले बुर्क़े में रखना चाहते हैं और ग़ुलाम या दोयम दर्जे की हैसियत से ऊपर उनको नहीं समझते , ये घटना और उसके बाद शमी का ये जवाब मुस्लिम कट्टरपंथियो के मुँह पर करारा तमाचा है ।
0 comments: