
तैमुर एक मुस्लिम और खूंखार और आक्रमणकारी शासक था जिसने न जाने कितने हिन्दुओ को जिन्दा चुनवा दिया था और अब सैफअली खान ने उसके नाम पर अपने बेटे का नाम रखा है ये कहाँ तक सही है .सोशल मीडिया में जहाँ कुछ लोगो ने तैमुर के नाम रखने पर इसका विरोध किया है .
इसके बावजूद कुछ ऐसी भी मीडिया है जिनका कहना है कि बेटा सैफ और करीना का है तो उन्हें जो नाम पसंद हो वे रखे ये उनका हक है आप लोगो को इसमें ज्यादा बोलने की जरूरत नही है यकीन न हो तो खुद पढ़ लीजिये इस ट्वीट में .
ऐसे है हमारे देश के मीडिया वाले इनसे अच्छे तो अमेरिका के मीडिया वाले है जो ये तक जानते है कि तैमुर कौन था और जो ट्वीट उन्होंने किया है उसे पढ़कर हमारे देश की मीडिया और जो लोग सैफ के बेटे के नाम का समर्थन कर रहे है उन्हें शर्म आनी चाहिए तो लीजिये आप भी देख और पढ़ लीजिये अमेरिका मीडिया के इस ट्वीट को .
अमेरिका मीडिया तक समझ गयी है तैमूर कौन था और भारत के कुछ सेक्युलर तत्व अब भी इसपर पर्दा डाल रहे है फिलहाल अमेरिका मीडिया की तरफ से किया गया ये ट्वीट सभी सेक्युलर तत्वों के मुहं पर करारा तमाचा है जो अब तक सैफ के बेटे के नाम का समर्थन कर रहे है ।
0 comments: