loading...

जयललिता मोदी जी के बारे में क्या सोचती थी ?



सम्मान देने पर ही सम्मान मिलता है. तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी हर किसी को सम्मान देते है. वो अच्छी तरह जानते है लोगों के अपनी साख कैसे बनाईं रखनी है. यहाँ तक कि विपक्ष और शत्रु भी इस बात से सहमत है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया भर के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक है. मोदी ने कई बार खुद की अच्छाईयों को साबित किया है. उनके रीती रिवाज, परंपराए और नैतिकता उन्हें अच्छा इसांन बनाती है. जयललिता जी कहती है कि नरेन्द्र मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त है. उनकी जितनी तारीफ करों उतनी कम है.
जयललिता जी का कहना है कि मोदी हमेशा दूसरों को सम्मान देने में विश्वास रखते है. जनता के बीच बुजुर्गों के चरण स्पर्श करना, गरीबों को गले लगा लेना, जरुरतमंदों की मदद करना ये है उनका स्वाभाव. अब हम आपको एक विडियो दिखाते है जिसमे जयललिता जी मोदी जी की प्रसंशा कर रही है. उनके अच्छे व्यवहार को सराह रही है. उनके अच्छे गुणों के बारे में बता रही है. 
निचे दी गयी विडियो देखें. लोक सभा चुनाव 2014 से पहले जयललिता जी कैसे मोदी मोदी कर रही है. उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रही है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: