
पुरुषों को खासतौर पर पानी की बोतलों और प्लास्टिक के बर्तनों से दूर रहना चाहिए। इनके ज्यादा उपयोग से आपका दांपत्य जीवन प्रभावित हो सकता है। क्योंकि इनमें जो केमिकल होता है, उसका पुरुषों पर पड़ता है खतरनाक असर।
बीपीए केमिकल से सीमन की मात्रा घटती है। ब्रिटेन की फूड स्टैंडर्ड एजेंसी ने इस संबंध में एक शोध में इस बात का खुलासा किया है कि बाईस्फेनॉल ए अर्थात् बीपीए के संपर्क में आने से हार्मोन में बदलाव आता है। यह रसायन पानी की बोतलों और प्लास्टिक के बर्तनों में मौजूद होता है। यह रसायन एंडोक्रान डिसरप्टर है। जो शरीर में हार्मोन के बदलाव को प्रभावित करता है। फर्टिलिटी संबंधी समस्याओं पैदा हो सकती हैं।
आश्चर्य होगा आपको यह जानकर कि बीपीए से डायबिटीज, मोटापा और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां होने की संभावना भी होती है।
0 comments: