loading...

क्या आपने देखी है चीन के बाद भारत की सबसे बड़ी दीवार ?



आज हम आपको भारत के स्वर्णिम इतिहास के एक पहलू दिखाने जा रहे है . जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे भारत का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है . आज हम आपको इसी इतिहास के बारे में कुछ बताना चाहते है . बता दें कि दुनिया की सबसे लम्बी दीवार चीन में है यह तो आप सभी जानते ही होंगे लेकिन , क्या आप जानते है कि चीन के बाद दूसरी सबसे लम्बी दीवार कहाँ है ? और यह किसने बनवाई थी ?
आइये हम आपको बताते है कि यह दीवार कहाँ पर है . भारत के इतिहास के कुछ पन्ने पलटे तो पता चलता है कि चीन के बाद सबसे लम्बी दीवार भारत में है जी हाँ , यह दीवार राजस्थान के कुम्भलगढ़ किले की है जिसके लम्बाई 36 किलोमीटर है और यह इतनी चौड़ी है कि दो कारे साथ में आराम से निकल सकती है .
बता दें कि यह भव्य किला 15वीं शताब्दी का है जिसका निर्माण राणा कुम्भा ने करवाया था . बताया जाता है कि यह किला महाराणा प्रताप का भी जन्मस्थल है . इस विशालकाय दीवार में 7 दरवाजे है और यह दीवार लगभग 360 मंदिरों की परिक्रमा करती है .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe