क्या आपको लगता है मोदी जी का सबसे बड़ा फ़ैसला नोट बंदी का है ? क्या आपको लगता है मोदी जी ने और कोई बड़ा फ़ैसला नहीं लिया ? क्या आपको लगता है मोदी जी देश की तस्वीर बदल देना चाहते हैं ?
आपको उनके कुछ फ़ैसले बताते हैं जो आज तक आज़ाद भारत में कभी किसी PM ने नहीं लिए और जिसने देश में बहुत बड़ा सुधार हो रहा है या आने वाले समय में हो सकता है ।
मोदी जी ने कश्मीर पर कड़ी नीति अपनायी और अलगाव्वादियों के सामने बिलकुल नहीं झुके , मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक करवायी , मोदी जी ने विदेशों में जाकर अपने हर दौरे में NRI भारतियों से मुलाक़ात की जिससे भारत में उनके द्वारा भेजे जाने वाले पैसे में इतनी वृद्धि हुए कि पिछले साल सबसे ज़्यादा FDI से भी ज़्यादा पैसा भारत में अप्रवासी भारतियों ने भेजा । लेकिन ये भी मोदी जी के वो फ़ैसले नहीं है जिनसे देश की तस्वीर बदल गयी है या भविष्य में बदल जाएगी ।
ये नीचे दिया गया विडीओ क्लिप देखिए जिसमें ऐसे पाँच फ़ैसलों के बारे में बताया गया है जो ऐसे हैं कि भारत को दोबारा विश्व गुरु बनाने की क्षमता रखते हैं ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: