बता दें कि अभी अभी एक ज़बरदस्त ख़बर आ रही है। ये तो आपको पता ही है कि नोटबंदी के बाद काले धंधे को पकड़ने के लिए इंकम टैक्स विभाग की टीमें देश के अलग अलग इलाकों में ख़ूब छापे मार रही है इसी तरह की एक करवायी में आज मंगलवार को आयकर विभाग की टीमों ने भोपाल में बड़े बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर पर छापा मारा है। हालाँकि इस छापे के मकसद के बारे में अभी तक हमें जानकारी नहीं मिल सकी है ।
ग़ौरतलब हो कि आयकर विभाग की टीमों ने राज्य आवास संघ के अध्यक्ष रह चुके भाजपा नेता सुशील वासवानी के भोपाल में स्थित कार्यालय और घर दोनों जगह छापा मारा है ।
आईटी विभाग की टीम ने भोपाल के बैरगढ़ में वासवानी के घर पर रेड की है। वासवानी पर ये आरोप लगा था कि 8 नवंबर के बाद उन्होंने कोऑपरेटिव बैंक के अपने खाते में आय से अधिक पैसा कैश के रूप में जमा किया था । शायद आपने आज तक कभी नहीं सुना होगा कि केंद्र में जिस पार्टी की सरकार हो , राज्य में भी वही सरकार हो और उसी पार्टी ने नेता के घर इंकम टैक्स की रेड पड़ जाए । ईमानदार केवल कहने के लिए नहीं होता मोदी सरकार काले धन के ख़िलाफ़ अपनी प्रतिबद्धता हर मोर्चे पर दिखा रही है ।
0 comments: