
कन्हैया कुमार जो जेएनयू छात्र नेता है. शुक्रवार को उसने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. कन्हैया कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ‘बेहतर’ हैं. कुमार ने अफ्रीकी-अमेरिकी नेता मार्टिन लूथर किंग का नाम लेते हुए कहा कि अच्छे लोगों की खामोशी बुरे लोगों को चिल्लाने पर मजबूर कर देती है, इससे यह साबित नहीं होता कि बुरे लोग शक्तिशाली है ।#
ऐसा बयान देने के पीछे भी कन्हैया कुमार की नयी साजिश होगी. इस कन्हैया का भरोषा नही करना चाहिए ये भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने वालों का समर्थक है. कन्हैया कुमार जो देशद्रोह के आरोप में जेल जा चूका है, उस पर कोई कैसे भरोसा कर सकता है. ये वही कन्हैया कुमार है जिसने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित तौर पर ‘राष्ट्रविरोधी’ नारेबाजी की थी. #
जो कन्हैया कुमार देश के खिलाफ नारेबाजी कर सकता है वो कुछ भी कर सकता है. फिर चाहे देश के प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ ही क्यूँ ना करनी पड़े, कन्हैया कुमार जैसे लोग आराम से कर सकते है.
ये लोग दिखावे के लिए कुछ भी कर सकते है. कुमार शुक्रवार को मुंबई में टाइम्स लिटफेस्ट में ‘फ्रॉम बिहार टू तिहाड़’ पर एक सामूहिक परिचर्चा में बोल रहा था. वैसे देखा जाए तो मोदी जी ने एक झटके में सभी वामपंथियो, सेक्युलर नेताओं को लाइन पर लाके रख दिया. कुमार के इस बयान से वामपंथी के भी होश के ठिकाने आ गए. सभी करने लगे मोदी मोदी, सब पर मोदीजी का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है.
0 comments: