loading...

प्रणब मुख़र्जी ने ओप्पोसिशन पार्टी को फटकार लगाते हुए कहा की संसद को काम करने दो !!

राष्ट्रपति ने कड़े शब्दों में ओप्पोसिशन पार्टी की निंदा करी. कहा की संसद ऐसी जगह नहीं है जहा आप धरना या प्रदर्शन करे. आगे उन्होंने यह कहा की संसद में आप अपना काम करने आते हैं, न की उसे बाधित करने .

इस तरह का व्यव्हार बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं है. भारत के लोग इन सांसदों को इसलिए चुनते हैं ताकि वे उनकी परेशानियों का समाधान निकाले, न की इस तरह के तमाशे करे. लोग यह नहीं चाहते की वे धरना और प्रदर्शन करें. श. मुख़र्जी ने डिफेन्स एस्टेट दिवस के उप्लक्षय पर आयोजित लेक्चर के दौरान यह कहा.
मालूम हो की श. मुख़र्जी खुद भी राष्ट्रपति बनने से पहले एक सांसद थे और उन्होंने कहा की इस तरह का व्यव्हार बिलकुल भी बरदाश्त नहीं किआ जाना चाहिए. ऐसे व्यव्हार का एक ही मतलब है की आप पार्लियामेंट के काम काज को रोकना चाहते हैं. इस तरह के धरने प्रदर्शन से संसद को स्थगित करने के अलावा कोई और चारा नहीं रह जाता है.
उन्होंने यह स्टेटमेंट इसलिए दिया क्योकि पिछले २ हफ़्तों से ओप्पोसिशन पार्टी ने ५०० और १००० के नोट बंद होने से प्रदर्शन किआ हुआ है. श. मुख़र्जी ने यह भी कहा की, “आप प्रदर्शन करने के लिए कोई भी जगह चुन सकते हैं. परंतु भगवान् के लिए, यह काम सांसद में न करे. इन चीज़ों के लिए सांसद  में कोई जगह नहीं है.”
उन्होंने यह भी साफ़ कहा की वे किसी एक पार्टी को निशाना नहीं बना रहे हैं. “यह सभी का कर्त्तव्य है. सांसद में आप अपने दिल और दिमाग की बात खुल के बोल सकते हैं. यहाँ कोर्ट भी अड़चने नहीं दाल सकते. तो आप अपना काम अच्छी तरह से करे. इस तरह की आज़ादी का गलत फायदा न उठाये.”
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: