
साध्वी बालिका सरस्वती ने एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर पर बयान दिया है . उन्होंने अपने भाषण में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती दी है . अपने भाषण में साध्वी ने कहा चाहे कोई कितनी भी अड़चने डालने की कोशिश करे लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकेगा . इस भाषण में साध्वी ने ना केवल ओवैसी बल्कि पाकिस्तान पर भी तंज कसे . साध्वी ने यह कहा कि अयोध्या में तो राम मंदिर बनेगा ही, इसके साथ इस्लामाबाद में भी राम मंदिर बनकर रहेगा . ताकि हिन्दू लोग वहा जाकर पूजा-अर्चना कर सके .
साध्वी बालिका सरस्वती जी ने ओवैसी को अपने भाषण में खूब खरी खोटी सुनाई . उन्होंने कहा कि राम मंदिर का फैसला कोर्ट नहीं करेगी . ये हिन्दुओं की आस्था है, हिन्दुओं की श्रधा है और सभी हिन्दू चाहते है राम मंदिर बने . फिर चाहे ओवैसी का बाप क्यूँ ना आ जाए राम मंदिर बनकर रहेगा . साध्वी जी कहती है कि अगर पूरा पाकिस्तान भी आ जाएगा तो राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक पायेगा .
निचे दी गयी विडियो में देखे कैसे साध्वी जी ने ओवैसी और पाकिस्तान की खटियाँ खड़ी कर दी . साध्वी जी का यह भाषण ओवैसी के मुह पे करारा थप्पड़ है जो अयोध्या में राम मंदिर बनने देना नहीं चाहता है . देखे साध्वी जी का भड़कता हुआ भाषण .
देखे विडियो
0 comments: