loading...

दिल को झकझोर देने वाले ये चुनिंदा वीडियों देख कर यकीनन आज आपकी सोच बदल जाएगी

नई दिल्लीः आज हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा वीडियो दिखाने जा रहे है जो आपको इस समय के सामाजिक हालातों पर एक खास संदेश देते हैं। इन चर्चित वीडियों को एक बार जरूर देखें और सोचिए कि वास्तव में दुनिया कैसी है? अगर आपने सारे वीडियों देखें तो यकीनन आज आपकी सोच बदल जाएगी।
डियर गर्ल हर मर्द बलात्कारी नहीं होता  –
दिल्ली में पिछले साल ऊबर कैब के ड्राइवर द्वारा छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाओं के बाद अब हर कैब ड्राइवर और टैक्सी चालकों को हम शक की निगाह से देखते हैं। परन्तु हम यह भुल जाते हैं कि हर इसांन एक जैसा नहीं होता। और हर टैक्सी वाला बलात्कारी ही नहीं होता। और न ही हर मर्द बलात्कारी होता है। और न ही हर लड़की आपको ऐसा करने के लिए उकसाती है। वीडियो देखिएं और समझिए क्यों हर मर्द एक जैसा नहीं होता।
वाईटीवी नेटवर्क द्वारा साझा किए गए इस वीडियों में एक लड़की शराब के धुत्त नशे धुत छोटे कपड़ों में आधी रात को एक कैब में सफर कर रही है। इसी दौरान उसकी झपकी लग जाती है…वो सोचती है कि कैब ड्राइवर उसका बलात्कार करेगा लेकिन……आगे जो दिखाया गया है वह समाज को एक संदेश है।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: