
मोदी सरकार नोटबंदी के बाद लगातार और भी कड़े फैसले लेती जा रही है हाल ही में बेंगलुरु में जांच एजेंसियों ने कुछ सरलारी अफसरों के घरो में छापेमारी की है जिसमे से 2 इंजीनियरों के घरो से अबतक 7 करोड़ से भी अधिक नये नोट मिले है और इसके साथ में 170 करोड़ रुपयों की बेनामी संपति और 7 किलो से भी अधिक सोना बरामद हुआ है .
जांच एजेंसियों ने अभी तक पुरे देश में जितने भी छापे मारे है उनमे से सबसे ज्यादा रुपया इन इंजीनियरों के घरो से बरामद हुआ है और सबसे हैरानी की बात तो ये है कि जिनके घरो से कालाधन बरामद हुआ है वे सभी कांग्रेस सरकार के बहुत करीबी लोग है .और देखा जाए तो बाद में ये सारे नये नोट कांग्रेस को ही जाने वाले थे उन्होंने ही ये रूपये इनके पास रखवाए होंगे .
2 इंजीनियर और ठेकेदार जिनके घरो में इतना सारा पैसा पाया गया है वो राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बहुत करीबी लोग माने जाते है अब सोचने वाली बात तो ये है कि बिना सरकारी सहायता के इन लोगो के पास इतना पैसा कैसे पहुँच सकता है अब इस पुरे मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है कि आखिर नये नोटों की इतनी करेंसी जाने वाली कहाँ थी .
बीजेपी ने इन दोनों भ्रष्ट सरकारी अफसरों की मुख्यमंत्री से करीबी होने को एक मुद्दा बना लिया है आपको बता दें कि बेलगाम में राज्य विधानसभा के सत्र में भी इस मामले को उठाया गया है बीजेपी पार्टी ने तो मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए दोनों आरोपियों को बिग बॉस तक कह दिया है .
0 comments: