loading...

कैमरे ने पकड़ा :अल्लाह के नाम पर हो रही थी काले धन की बड़ी लूट !!

नोट बंदी  एक बड़ा मुद्दा था और जितना बड़ा मुद्दा था उतना ही उसका इम्पैक्ट भी बड़ा ही होना था। नौकरी करने वाले, ग़रीब लोगों और आम जन मानुस जिसके पास ना काला धन था ना काले इरादे उनको इससे कोई भी फ़र्क़ नहीं पड़ा है लेकिन जिनके पास काला धन ठोक ठोक कर भरा पड़ा था उनकी तो रातों की नींद उड़ गयी है ।
कुछ लोग इस्लाम के नाम पर हर सही चीज़ का भी विरोध करते हैं लेकिन बड़े दुःख की बात है कि लोगों ने इस बार अल्लाह भी नहीं बक्शा । पैसे की बात पर लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं या कौन ग़लत तत्व हैं जो पवित्र जगह को बदनाम कर रहे हैं ।
क्योंकि एक विडियो सामने आया है जिसमें बड़ी लूट की और साफ़ साफ़ इशारा हो रहा है हो सकता है कि ऐसा कई और जगहों में भी हो रहा है। आप भी देखिये यह विडियो और ज़्यादा से ज़्यादा इससे शेयर करें, ताकि गलत लोग भगवान के नामे का बेजा इस्तेमाल ना कर सकें और ढोंगी लोग ऐसा करने से पहले दो बार सोचें।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: