loading...

लड़की ने पूछा कोंग्रेस मुक्त भारत क्यूँ जवाब सुनकर हर कोंग्रेसी को आ जाएगा बुखार !!

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने अपने भाषण में देश को कांग्रेस मुख भारत बनाने की बात कही थी. 2014 के आम चुनावों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली नारे थे “कांग्रेस मुक्त भारत” के. भारत को कांग्रेस मुक्त क्यूँ बनाना जरुरी है इस बात को बहुत बखूबी समझाया सुब्रमनियम स्वामी ने. जब सुब्रमनियम स्वामी से एक महिला ने पूछा कि क्या आप देश को कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहते है या फिर राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी मुक्त बनाना चाहते है. कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के पीछे कोई ज्यागती दुशमनी तो नहीं.

इस पर सुब्रमनियम स्वामी ने इस महिला को बहुत बढ़िया उत्तर दिया. सुब्रमनियम स्वामी ने इस महिला को इतने अच्छे ढंग से समझाया कि भारत को आखिर कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की क्यों आवश्यकता है. भारत के विकास के लिए भारत को कांग्रेस की छुट्टी करनी ही होंगी. भाजपा सरकार का ये सपना साकार हो गया.
अब हम आपको वो विडियो दिखाते है जिसमे सुब्रमनियम स्वामी ने इस महिला को बहुत अच्छे ढंग से कांग्रेस मुक्त भारत की जरुरत समझाई. सुब्रमनियम स्वामी कहते है कि दुश्मनी के चलते भारत को कांग्रेस मुक्त नहीं कराना, बल्कि भारत की भलाई के लिए भारत को कांग्रेस मुक्त कराना है. कांग्रेस ने देश को खतरे में डाल दिया था. इसलिए देश को कांग्रेस से बचाना है.
देखे विडियो !!
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: