पपुरानी रिपोर्ट के अनुसार इसे कालेधन के खिलाफ बढ़ते अभियान का असर कहें या फिर मोदी सरकार का डर स्विटरलैंड के बैकों में रखे गए भारतीयों के पैसों में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है स्विटरजरलैंड के केन्द्रीय बैकिंग प्रॉधिकरण के ऑकड़ों के अनुसार 2015 के आखिर में भारतीय लोगों का धन लगभग 120 करोड़ स्विस फ्रैंक ( 8,392 करोड़ रुपये ) था .
अब पढिये नई रिपोर्ट के अनुसार विदेशो में भारतीयों के कालेधन में करीब एक तिहाई की गिरावट आई है आपको बता देते है कि 2014 के आखिर में ये रकम 177.6 करोड़ स्विस फ्रैंक थी जोकि 2015 के लास्ट तक 120 करोड़ स्विस फ्रैंक घटकर रह गई है ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे 1997 में स्विस बैकों में भारतीयों ने अपना पैसा रखना शुरू किया हो कुल मिलाकर नोटबंदी के बाद से वहां पर भारतीयों के रुपयों में भारी गिरावट देखने को मिली है .
2014 लोकसभा आम चुनाव में काला धन भी एक बड़ा मुद्दा था जिसको लेकर हर एक पार्टी तरह- तरह के जनता से वादे कर रही थी यहाँ तक कि योगगुरु रामदेव भी कालेधन को लेकर आन्दोलन कर चुके है लेकिन सभी फेल हुए और मोदी सरकार बाजी मार गयी हालंकि सरकार ने इससे पहले कालेधन को लेकर जनता से जो वादे किये थे वे अभी पुरे नही हो पाए है जैसा की नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कालेधन से हर परिवार को 15 लाख रूपये मिलेंगे .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: