जैसा कि नोटबंदी को आज पूरा एक महिना हो गया है इन पुरे 30 दिनों में कहीं भी कोई चोरी की घटना की खबर सुनने में नही मिली है नोटबंदी ने सबकी बोलती बंद कर दी है कालेधन वालो से लेकर अपराधियों पर भी नोटबंदी का गहरा असर देखने को मिला है .
देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जघन्य अपराधों में 33 % कमी आई है इसके साथ में अभी तक दिल्ली में पिछले एक महीने से फिरौती के लिये अपहरण की कोई घटना भी नहीं हुई और लूट-पाट की संख्या भी आधी हो गई है .
हैरानी की बात है कि जहाँ आए दिन लोगो से वसूली की जाती थी और उन्हें डराया-धमकाया भी जाता था इस तरह का कोई भी किस्सा सुनने या देखने को नही मिला है इसके साथ ही जबरन वसूली के मामले में भी भारी गिरावट दिखाई दी है हालंकि बैंको और एटीएम के बाहर लगी लाइनों में लोगो के आपस में झगड़े जरुर हो रहे है .
लगता है कि नोटबंदी से अपराधियों ने अपने टारगेट बदलने शुरू कर दिए है आपको ये भी बता देते है कि सभी पुलिस थानों में 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक हथियार के बल पर 315 कैश रॉबरी हुई है जबकि पिछले महीने इस तरह के 516 मामले सामने आए थे पुलिस का भी यही कहना है कि अभी तक फिरौती के लिए एक भी अपहरण नही हुआ है .
0 comments: