
दिल्ली के बारे में क्या कहे , हाल तो आप सभी को पता ही है . दरअसल बात यह है कि एक व्यक्ति को आसान सा सवाल पूछा गया था कि इन दो सालो में क्या आपको दिल्ली में कोई विकास होते नजर आया है ? आपको क्या लगता है की दिल्ली सरकार द्वारा जो काम किया जा रहा है वह सही है ?
इसके जवाब में देखिये वह व्यक्ति क्या कह रहा है :-
इसके जवाब में उस व्यक्ति द्वारा दिल्ली सरकार को आइना दिखा दिया गया उसने कहा कि विकास की बात तो छोडिए साहब यहाँ तो हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो गए है . केजरीवाल सरकार द्वारा केवल बड़े बड़े वादे ही किये जा सकते है उनसे काम की उम्मीद लगाना तो बेकार है और आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल की तुलना मोदी जी से करना उनका अपमान करने के समान है . यह तो मोदी जी की जूती के बराबर भी नही है .
0 comments: