किरण रिजिजु की सपोर्ट ने ख़ुद कोंग्रेस के लोग आ गए हैं और उन्होंने बक़ायदा प्रेस रिलीज़ जारी करके कहा केंद्रीय मंत्री बेहद ईमानदार आदमी है । रिजिजु ने ये भी कहा कि मुझ जैसे ईमानदार आदमी पर निशाना साधने के लिए कोंग्रेस पार्टी को पछताना पड़ेगा ।
इस बारे में आजतक की ये रिपोर्ट भी देखिए कि आख़िर हो क्या रहा है।
.@KirenRijiju ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझपर उंगली उठाने के लिए कांग्रेस को पछताना पड़ेगा. #ATVideo
जैसा कि हमने ऊपर एक प्रेस रिलीज़ शेयर करी है तीन लोकल पंचायत के कोंग्रसी नेता भी रिजिजु के पक्ष में आ गए हैं, उन्होंने कहा बेशक हमारे केंद्रीय मंत्री से राजनीतिक मतभेद हों और हम अपने सामाजिक जीवन में कोंग्रेस पार्टी को समर्थन करते हों लेकिन प्रदेश के चुने हुए प्रतिनिधि के सम्मान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
उन्होंने ये भी कहा कि एक जन प्रतिनिधि होने के नाते ही रिजिजु ने माँगे जाने पर सहायता की थी। उन्होंने रिजिजु पर लगे हर आरोप को ग़लत बताया। बता दें कि सतीश वर्मा ( जिनका रोल इशरत जहाँ एंकाउंटर के समय भी संदिग्ध रहा है ) ने रिजिजु पर आरोप लगाए थे ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: