
ख़बरों से अलग हटके आज आपको एक सनसनीख़ेज़ विडीओ क्लिप दिखाते हैं । वैसे तो हम सभी रेस्टोरेंट में अक्सर खाना खाने जाते ही हैं। लेकिन एक बार ज़रा सोचिए कि अगर खाना खाते खाते छत तोड़कर कोई बेहद बड़ा और जहरीला जीव आपके सिर के ऊपर आकर पर मंडराने लगे तो भला आपकी क्या हालत होगी ? लेकिन यह कोई मज़ाक़ नहीं है। ऐसा हक़ीक़त में हुआ है और हम उसका प्रूफ़ भी दिखाएँगे । क्यूँकि इस पूरी घटना का विडीओ बनाकर किसी ने सोशल मीडिया साइट YOU TUBE पर अपलोड कर दिया है ।
देखें विडीओ क्लिप
बता दें कि उसके बाद जांच दल ने इस भयानक सांप को बाहर निकालने के लिए छत की टाइल्स में छेद किया लेकिन सांप इतनी आसानी से बाहर आने को बिलकुल तैयार नहीं था। हालाँकि बाद में किसी ना किसी तरह से सांप को काबू कर बोरी में रख दिया गया । ये विडीओ कहाँ का है इसका ख़ुलासा नहीं हो पाया है वैसे इस विडीओ को 10 Nov 2016 को अपलोड किया गया था ।
0 comments: