
जबसे संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था संसद में केवल नोटबंदी पर ही बहस हुई. अब जब संसद सत्र के तीन दिन बाकी है तो दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर आई है. इस शीतकालीन सत्र में राज्य सभा ने ये पहला बिल पास किया है. बुधवार को पूरा संसद दिव्यांगों के मसले पर एक साथ खड़ा था. दिव्यांग विधेयक-2014 दिव्यांग अधिनियम-1995 का स्थान लेगा. नए विधेयक के तहत दिव्यांगों की श्रेणियों को सात से बढ़ा कर 22 कर दिया गया है.
इन 22 श्रेणियों में तेजाब हमले के पीड़ितों, पर्किंसन, हीमोफीलिया, थेलेसीमिया, आॅटिजम, मानसिक विकार, सेरेब्रल पाल्सी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल जैसी समस्याओं से पीड़ितों को भी शामिल किया गया है. इस विधेयक के अंतर्गत दिव्यांगों से भेदभाव किए जाने पर दो साल तक की कैद और अधिकतम पांच लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है. विधेयक में दिमागी रूप से बीमार लोगों के अभिभावक बनाने को लेकर स्पष्ट प्रावधान किए गए हैं.
0 comments: