Home
Khas News
बदायूं में मजहबी उन्माद फैलाते हुए एक कार्यक्रम में मुस्लिमो ने लहराया पाकिस्तान का झंडा !!
बदायूं में मजहबी उन्माद फैलाते हुए एक कार्यक्रम में मुस्लिमो ने लहराया पाकिस्तान का झंडा !!
यूपी के बदायूं में मुस्लिमों ने मजहबी कार्यक्रम में लहराया पाकिस्तानी झंडा. यह पूरा मामला 12 दिसम्बर को सामने आया था जिसके कारण बदायूं में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है. गुरुवार को इस मामले का एक विडियो सामने आया है. इस विडियो में देखा जा सकता है कि पहले 14 चौदह साल का एक लड़का पाकिस्तानी झंडा लेकर घूम रहा था फिर उससे कुछ लोगों ने वो झंडा ले लिया. इस पुरे मामले की जांच में लगे एसएचओ का कहना है कि उस चौदह साल के लड़के की पहचान हो गयी है. वो चौदह साल का बच्चा एक दर्जी का बेटा है.
विडियो के आधार पर 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. लड़के के पिता से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि लड़का दर्जी का काम सीख रहा है और यह झंडा उसने खुद बनाया है. एसएचओ से बताया की यह झंडा पाकिस्तानी झंडे से थोडा अलग है. पुलिस ने उस लड़के और उसके पिता को अभी छोड़ दिया है. लेकिन पुलिस बाकी के लोगों की पहचान में जुटी हुई है. एसएचओ ने बताया की एक मीटिंग के दौरान मुस्लिम समुदाय ने इस गलती की माफ़ी मांग ली है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 295-A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान, किसी भी वर्ग के धार्मिक भावनाओं का अनादर करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है.
loading...
loading...
0 comments: