राहुल गाँधी द्वारा कुछ दिनों पहले कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘व्यक्तिगत भ्रष्टाचार’ किए जाने के सबूत उनके पास मौजूद है । इसीलिए सरकार उनसे डरी हुई है और उन्हें संसद में बोलने नही देना चाहती है ।
स्वामी ने संसद के संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “अगर उनके पास कोई सबूत है तो कानून के तहत राहुल को चाहिए कि वह इसकी जानकारी किसी पुलिस थाने या किसी अदालत को दें और ऐसा नहीं करने पर तीन साल कारावास हो सकता है” ।
राहुल ने कल आरोप लगाया था कि उनके पास प्रधानमंत्री द्वारा ‘व्यक्तिगत भ्रष्टाचार’ किए जाने के सबूत मौजूद है जो वह लोकसभा में पेश करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है .16 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है लेकिन विपक्ष सदन की कार्यवाही आगे नही चलने दे रहा . इसी संबंध में एक प्रश्न के उत्तर में स्वामी ने कहा कि इस पर सरकार बहुत नरम है . उन्हें अध्यक्ष से सदन को बाधित करने वाले सांसदों को एक या दो दिनों के लिए सदन से बाहर फेंकने को कहना चाहिए ।
0 comments: