
राहुल गाँधी का नाम आते ही न जाने क्यूँ हमारी तो हंसी निकल जाती है आपके साथ भी क्या ऐसा ही होता है अगर नही तो आज इस खबर को पढने के बाद जरुर होगा .
वैसे तो राहुल गाँधी कांग्रेस के युवराज के साथ-साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष भी है लेकिन उन्होंने आजतक ऐसा कोई काम नही किया है जो एक उपाध्यक्ष करता है बल्कि इनका काम तो है मोदी सरकार की आलोचना करना व् बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगो को भड़काना .
जैसे की राहुल गाँधी अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में छाए रहते है आज एक बार फिर वे मीडिया के सामने कुछ कह रहे है और इस बार जो उन्होंने कहा है उसे सुनकर sch में आपकी हंसी निकलने वाली है लेकिन सुनने के लिए आपको ये वीडियो देखना पड़ेगा :-
जैसा की इस वीडियो में राहुल गाँधी का कहना है कि उनके पास मोदी जी की पर्सनल जानकारी है जिसे वह लोकसभा में पेश करना चाहते है लेकिन ऐसा करने से उन्हें रोका जा रहा है लो एक बार फिर से राहुल गाँधी ने कर दी पप्पू वाली हरकत न .
अब आप ही बताओ जब राहुल गाँधी मीडिया के सामने इतना बोल सकते है कि उनके पास मोदी जी की पर्सनल जानकरी है और उसे बताने से उन्हें रोका जा रहा है क्या मोदी जी उनके हाथ बाँध रहे है या फिर उनके मुहं पर टेप चिपका रहे है अरे पप्पू जी जब आप यहाँ इतना बोल सकते हो तो आगे की बात भी बोल ही डालों लगता है इस बार भी आप झूठ बोल रहे हो .
0 comments: