loading...

BREAKING:- सरकार का बड़ा ऐलान,कल से 500 का नोट सभी जगह बंद,पढ़िए पुरी खबर...

नई दिल्ली[1 दिसंबर]:-500 के पुराने नोट को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। अब 500 के पुराने नोट पेट्रोल पंप और हवाई टिकट के लिए कल तक ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। पहले ये 15 दिसंबर तक इस्तेमाल किए जाने थे। # मौके पर पहुंच गया बेटा.. देखा तो पलँग पर पिता बहू के साथ बना रहा था संबंध !
सरकार का कहना है कि कुछ लोग इस छूट का फायदा उठाकर अपना काला धन सफेद कर रहे हैं। इस मामले में सबसे ज्यादा शिकायतें पेट्रोल पंप से मिल रही हैं।

इससे पहले सरकार 1000 रुपए के नोट का चलन बंद कर चुकी है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 24 नवंबर को घोषणा की थी कि जिन जगहों पर अभी तक पुराने नोट चलाए जाने की छूट दी गई थीअब उन जगहों पर सिर्फ 500 रुपए के नोट चलेंगे।


सरकार ने कहा था कि ये नोट 15 दिसंबर तक इन जगहों पर चलेंगे। ये नोट पेट्रोल पंपदवा की दुकानोंटोल टैक्सपानी-बिजली का बिल जमा कराने सहित टोटल 21 जगहों पर मान्य होंगे। नहीं बढ़ेगी पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख बैंकों और पोस्ट ऑफिस में 500 और 1000 के पुराने नोट बदलवाने की समय सीमा सरकार पहले ही समाप्त कर चुकी है। अब पुराने नोट सिर्फ बैंक और डाकघरों में जमा किए जा सकते हैं। सरकार ने बुधवार को यह भी स्पष्ट किया कि बैंकों में 500 और1000 के पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर ही रहेगीइसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: