कांग्रेस पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं , दिग्विजय सिंह को 750 करोड़ रुपए के मामले में नोटिस मिलने के बाद अब CBI ने उतराखंड के कांग्रेसी मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्टिंग मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए बुला लिया है ।
जैसा कि आपको याद ही होगा कि उतराखंड में राजनीतिक संकट के बाद हरीश रावत की सरकार को कोर्ट ने दोबारा बहाल किया था लेकिन उससे पहले ख़रीद फ़रोख़्त की एक स्टिंग विडीओ लीक हो गयी थी । उस विडीओ में हरीश रावत को विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त करते दिखाया गया था । उसी मामले में अब उनको 26 दिसम्बर को पेश होना पड़ेगा ।
ग़ौरतलब हो कि इससे पहले भी दो बार हरीश रावत CBI के सामने पेश हो चुके हैं । वो स्टिंग विडीओ कांग्रेस के ही नेताओं ने जारी किया था और CM हरीश रावत पर पैसे देकर ख़रीद फ़रोक्त करने का आरोप जड़ दिया था । वो पूरा स्टिंग विडीओ आप एक बार फिर यहाँ नीचे देख सकते हैं ।
इस ऊपर दिए गए विडीओ में जिस व्यक्ति से हरीश रावत बात कर रहे हैं उस व्यक्ति का नाम उमेश शर्मा बताया गया था । रावत ने उस समय कहा था कि उमेश शर्मा एक पेशेवर ब्लैक मेलर है और उन्हें बिना वजह फँसाया गया है । लेकिन हम एक मासूम सवाल ये पूछना चाहते हैं कि CM साहिब एक पेशेवर ब्लैक मेलर के साथ इतनी देर क्या कर रहे थे ?
0 comments: