
तमिलनाडु की CM जे. जयललिता की हालत पर काफ़ी सस्पेंस चल रहा है। कुछ लोग उनके निधन की बात कर रहे हैं कुछ उसको नकार रहे हैं। ख़ैर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए AIADMK ने सीएम के उत्तराधिकारी पर अभी से काम करना शुरू भी कर दिया है।
आ रही मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जयललिता के उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए AIADMK पार्टी की बेहद आपात बैठक हुई जिसमें लगभग सभी विधायकों ने हिस्सा लिया है। ये भी चर्चा है कि CM की कमान एक बार दोबारा से ओपी पनीरसेल्वम को सौंपी जा सकती है। आपको मालूम ही होगा कि पनीरसेल्वम, जयललिता के वफादार बताए जाते हैं।
#
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार AIADMK के सभी MLA को एक पहले से लिखित बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए बारी बारी से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में बुलाया गया था। बता दें कि गुप्त सूत्रों का कहना है कि जिस बयान पर सभी विधायकों के हस्ताक्षर लिए गए हैं उस बयान पर लिखा है कि ओपी पनीरसेल्वम ही जयललिता के अगले उत्तराधिकारी होंगे।
#
बताते चलें कि जयललिता को कल रविवार शाम को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें सीसीयू में भर्ती किया गया था। वैसे जयललिता गत 22 सितंबर से ही अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।ख़बर ये थी कि पिछले कुछ दिनों में उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा था। लेकिन अब दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें वेंटीलेटर और एक्मो प्रणाली पर रखा गया है।
बेहद प्रसिद्ध और अपने समर्थकों के बीच देवी मानी जाने वाली मुख्यमंत्री की तबियत बिगड़ने की जैसे ही ख़बर आयी , काफ़ी बड़ी संख्या में लोग हस्पताल के बाहर जमा हो गये । पूरे प्रदेश में उनके लिए दुवाएँ माँगी जा रही हैं । अम्मा सचमुच पूरे प्रदेश की अम्मा हैं ।
#
0 comments: