
जयललिता की हालत बेहद नाज़ुक है या उनका निधन हो चुका है इन ख़बरों पर अभी सस्पेंस बना हुआ है , पहले मीडिया में उनके निधन की ख़बरें आयी फिर अपोलो हॉस्पिटल ने उनको ख़ारिज कर दिया ।
#
ख़ैर हम आपके लिए जय ललिता का एक बेहद ख़ूबसूरत विडीओ लेकर आए हैं जिसमें उन्होंने हिंदी गाना गाया था । ये गाना उन्होंने इंटर्व्यू के दौरान गाया था । जान उनसे पत्रकार ने पूछा कि आपका सबसे पसंसदीदा हिंदी गीत कौन सा है तो उन्होंने कहा एक नहीं काफ़ी सारे हैं ।
#
फिर वे हिंदी गानों के बारे में बताने लगी । पत्रकार ने आगे बढ़ते हुए कहा था – आप ये गाना गाकर सुनाइए ना तो अम्मा ने कहा वे अभी नहीं गा सकती अभी प्रैक्टिस छूट गयी है । फिर पत्रकार के आग्रह करने पर उन्होंने एक बेहद ख़ूबसूरत गाना गाया था ।
हम आपको उस गाने के बारे में कुछ नहीं बताएँगे क्यूँकि हम चाहते हैं आप ख़ुद अम्मा के मुँह से सुने ये बेहद ख़ूबसूरत बॉलीवुड गीत ।
#
0 comments: