loading...

बड़ी खबर, DRI ने चेन्नई एयरपोर्ट से 1.34 करोड़ रुपये के नए नोट पकडे, पांच लोग गिरफ्तार

directorate-of-revenue-intelligence-dri-arrest-5-person-with-new-notes

Chennai, 22 December: नोटबंदी के बाद चोरों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है, आज चेन्नई से एक और बड़ी बड़ी खबर आयी है, भारत सरकार के खुफिया राजस्व निदेशालय - DRI ने पांच लोगों को 1.34 करोड़ रुपये के नए नोटों के साथ पकड़ा है, सभी नोट 2000 रुपये के हैं। ये लोग इन रुपयों को कहीं बाहर ले जाने की फिराक में थे लेकिन DRI के हत्थे चढ़ गए। 



चेन्नई में अब तक सबसे अधिक नोट घोटाले के मामले सामने आये हैं, यहीं से शेखर रेड्डी को पकड़ा जा चुका है जिसके पास से 130 करोड़ के नोट और 131 किलो सोना पकड़ा गया था, कल तमिल नाडु के मुख्य सचिव के घर पर भी इनकम टैक्स ने छापा मारा था। रात भर छापेमारी चलती रही और आज कई अफसरों को गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया है।
loading...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: