loading...

ग्राहकों ने कहा 'सबसे बड़े चोर और भ्रष्ट तो बैंक वाले हैं' मोदी को बदनाम कर रहे हैं: देखें VIDEO

faridabad-axis-bank-loot-illegal-work-during-notbandi-demonetisation

New Delhi, 3 December: प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी करने जैसा साहसिक निर्णय देश से कालेधन की समाप्ति और भ्रष्टाचार का अंत करने के लिए किया था कि उन्हें शायद पता नहीं रहा होगा कि सबसे बड़े चोर और बेईमान तो बैंक वाले ही हैं, चोर बैंक मैनेजरों की वजह से मोदी की बड़ी बदनामी हो रही है ये हम नहीं बैंक के ग्राहक खुद बोल रहे हैं। फरीदाबाद एक्सिस बैंक 1 नम्बर मार्किट ब्रांच के ग्राहकों का कहना है कि इस बैंक से लूट मचा रखी है, बैंक के अन्दर नोटों की दलाली चल रही है और जनता को बिना कैश के भगा दिया जा रहा है।

आज हमने खुद हालात का जायजा लिया तो हमारे पैरों तले जमीन खिसक गयी, कई लोग तीन तीन दिन से पैसों के लिए तरस रहे हैं लेकिन ये बैंक सिर्फ कालाबाजारियों को ही नोट सप्लाई कर रहा है, ग्राहक एक्सिस बैंक से इतना परेशान हैं कि आज एक्सिस बैंक मुर्दावाद के नारे लगाते हुए बोले कि सबसे बड़े चोर और भ्रष्ट तो ये बैंक वाले हैं जो नोटों की दलाली कर रहे हैं और मोदी को बदनाम कर रहे हैं।


ग्राहक भी समझ रहे हैं कि नोटबंदी का निर्णय देश से कालाधन और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए किया गया है लेकिन उनका यह भी मानना है कि जब सबसे भ्रष्ट और चोर बैंक वाले ही हैं तो कालाधन कैसे ख़त्म होगा, ये बैंक वालों कालाधन वालों के साथ मिलकर नोटों की दलाली कर रहे हैं, जो पैसा गरीबों को मिलना चाहिए था वह पैसा वापस कालेधन वालों के पास जा रहा है।

एक्सिस बैंक के ग्राहक अधिकारियों द्वारा की जा रही नोटों की कालाबाजारी से बहुत परेशान हैं और मोदी सरकार से मांग की है कि इस बैंक पर और इन जैसी सभी बैंकों पर कार्यवाही की जाय वरना ये मोदी सरकार को बेचकर खा जाएंगे क्योंकि अगर इन्हें मौका मिल गया तो ये फिर से कलेधन को सफ़ेद करके उसे वापस चोरों की तिजोरियों में पहुंचा देंगे।

सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि एक्सिस बैंक के अधिकारी गुंडागर्दी पर भी उतर आये हैं, ऐसा लगता है कि ये बैंक कर्मी नहीं बल्कि कहीं के गुंडे मवाली हों जो बैंक अधिकारी बन गए हैं, आज इन्होने ग्राहकों को डराने धमकाने की कोशिश की और विडियो बनाते देखकर हमारे मीडियाकर्मी को भी धमकी दी।

देखें: वीडियो और शेयर करके आगे जरूर पहुंचाएं वरना ये बैंक नोटबंदी का खेल खराब कर देंगे;
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: