loading...

इन 10 आसान तरीकों सेघर बैठे कमाइए लाखों रुपये..

पुरानी कहावत है “पैसा खुदा नहीं है लेकिन खुदा से कम भी नहीं है”. मौजूदा दौर में तकनीक की दुनिया जिस तेजी से विकसित हो रही है उसी तकनीक ने आय के स्रोत भी खोल दिये हैं। क्या आपको पता है कि घर बैठे हुए इंटरनेट के जरिए आप ढेरों पैसे भी कमा सकते हैं। ऐसे आसान तरीकों से आपको रूबरू कराते हैं-
खुद की किताब लिखकर – अगर आपको लिखने में दिलचस्पी है तो कई वेबसाइटें हैं जो आपको पैसे देकर आपसे कोई बुक लिखवा सकती हैं। इसके लिए वे आपको रॉयल्टी भी देंगी। इस क्षेत्र में अमेजन कंपनी सबसे आगे है। अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग नामक फीचर पर आप कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर अपलोड करें। जब इस पुस्तक की बिक्री होगी तो आपको 70 प्रतिशत तक की रॉयल्टी दी जाएगी।

फोटो बेचकर कमायें पैसे – 

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो इसके जरिए भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। मौजूदा समय में कई वेबसाइटें हैं जिसपर आप फोटो स्टॉक कर सकते हैं। इनमें से कुछ हैं- www.shutterstock.com, www.shutterpoint.com और www.istockphoto.com। इन साइट्स पर फोटो सबमिट करने के बाद साइट अपनी पॉलिसी के मुताबिक आपको 15-85 प्रतिशत तक रॉयल्टी देती है।

ऑनलाइन काम करके – 

नेट यूजर्स कुछ साइटों के लिए ऑनलाइन काम करके भी पैसा कमा सकते हैं। www.odesk.com और www.elance.com आदि वेबसाइटें ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। इन साइटों में प्रति घंटा या अन्य नियमों के मुताबिक आपको भुगतान किया जाता है।

गूगल एडसेंस से करें कमाई – 

गूगल एडसेंस द्वारा दिए जाने वाले विज्ञापनों को अपने ब्लॉग पर लगाने से भी आप कमाई कर सकते हैं। इसमें हर क्लिक के लिए आपको भुगतान मिलेगा। गूगल एडसेंस आपको चित्र, वीडियो, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि विज्ञापन देता है। उनमें से आप अपने मर्जी से विज्ञापन चुनकर अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं।

यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोडिंग से – 

यू ट्यूब भी आपके ओरिजनल वीडियोज पर आपको पैसा देता है। इसके लिए सबसे पहले www.youtube.com/creators/partner.html पर जाकर यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए एप्लाई करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।

बायसेल एड – 

इस साइट से सीधे विज्ञापनों को बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं। आपके ब्लॉग के जरिए दिए जाने वाले विज्ञापनों के बदले यह अपनी कमीशन ले लेते हैं।


ई-ट्यूटर से करें कमाई – 

मौजूदा समय में कई वेबसाइट ऐसी हैं जो अनेक विषयों पर लोगों को पेड ई-ट्यूटर की सुविधा देती हैं। इनमें www.tutorvista.com और www.2tion.net प्रमुख साइट्स हैं। यूजर्स को इस पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद, कुछ ही घंटे पढ़ाकर वह अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

रिव्यू लिखकर – 
आप अपनी लेखन क्षमता की बदौलत सॉफ्टवेयर आदि विषयों पर रिव्यू लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं। साथ ही इंफोलिंक भी एक ऐसा ही माध्यम है।

एप्स का बिजनेस – 

स्मार्टफोन के बढ़ते क्रेज के कारण आज एप बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। अगर आपके पास भी एप बनाने के अच्छे आइडियाज़ हैं तो ऑनलाइन प्रशिक्षण के बाद खुद या किसी डेवलेपर से आप अपना एप बनवा सकते हैं। एप बनने के बाद 30-100 डॉलर वार्षिक फीस देकर आप गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट आदि के स्टोर पर उसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
पुराने सामान बेचकर करें कमाई – 

आप अपने घर के पुराने या बेकार पड़े सामानों को ऑनलाइन बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। अनेक वेबसाइट पर आप इसके लिए निःशुल्क विज्ञापन भी दे सकते हैं।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: