loading...

तमिलनाडु के मुख्य सचिव के आवास पर IT का छापा

income-tax-raid-tamil-nadu-chief-secretary-p-rama-hohan-rav-house

चेन्नई, 21 दिसम्बर: तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी. रामा मोहन राव के आवास पर बुधवार को आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। एक वरिष्ठ आईटी अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "तमिलनाडु के मुख्य सचिव के आवास पर छापा मारा गया।"

आईटी विभाग ने हाल ही में जे. शेखर रेड्डी, श्रीनिवासालु और प्रेम नामक तीन व्यवसायियों के पास से 177 किलोग्राम सोना, अमान्य घोषित 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों में 96 करोड़ की नकदी और नए नोटों में 34 करोड़ की नकदी जब्त की थी।

बॉलीवुड शीर्ष 10 ऊप्स मोमेंट्स | सबसे शर्मनाक

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: