loading...

“राम के बच्चो पर गोली कैसे चलवाता भगवान राम के लिए 100 CM की कुर्सी कुर्बान “

यूपी में मुख्यमंत्री की कुर्सी बनाये रखने के लिए मुलायम यादव बार बार कहते हुए नजर आते है कि मैंने बाबरी बचाई थी और बाबरी को ही बचाने के लिए कारसेवको पर गोलियां चलवाई थी . बता दें कि हिन्दुओ पर गोली चलाने की बात मुलायम जी बड़ी शान से बताते है ताकि उन्हें मुस्लिम वोट मिल सके और उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी बनी रहे .
आपको बता दें कि वह कल्याण सिंह थे जिन्होंने  कहा था कि ” राम के लिए ऐसी 100 सीएम की कुर्सियां कुर्बान कर सकता हूँ” . 6 दिसम्बर 1992 में बीजेपी की कल्याण सिंह सरकार ही थी जब बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया गया था और इन्होने गोलिया चलाने का आदेश नही दिया था .
इसी कारण केंद्र की कांग्रेस सरकार ने यूपी सरकार को हटा भी दिया था . उस समय केन्द्रीय गृहमंत्री शंकरराव चव्हाण ने कल्याण सिंह से पूछा था कि जब मुलायम सिंह की सरकार में लोग बाबरी मस्जिद तोड़ने गये थे तो उन्होंने उन पर गोलिया चलायी थी तो अपने ऐसा क्यों नही किया ? अगर आप ऐसा करते तो आपकी कुर्सी बच सकती थी .
इसके जवाब में कल्याण सिंह ने कहा कि ” एक कुर्सी के लिए मै राम के बच्चो पर कैसे गोलिया चलवा सकता था , राम के लिए ऐसी 100 सीएम की कुर्सियां कुर्बान कर सकता हूँ ” यह सुनते ही कांग्रेसी गृहमंत्री वहां से फ़ौरन भाग खड़े हुए .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: