मुंबई: फिल्मकार-अभिनेता करण जौहर ने गायन में अपना हुनर आजमाया और कहा कि संगीतकार शेखर रवजियानी के लिए गाना सम्मान की बात है. ‘तुझे भुला दिया’, ‘जहनसीब’ और ‘राधा’ जैसे खूबसूरत गीत गा चुके रवजियानी ने माइक्रोफोन के साथ करण की एक तस्वीर साझा की.
उन्होंने कहा कि करण ने रियलिटी शो ‘दिल है हिंदुस्तानी’ के लिए एग गीत गाया, जहां करण, रवजियानी, रैपर बादशाह और गायिका शलमली खोलगड़े निर्णायक मंडल के सदस्य हैं.
तस्वीर के साथ रवजियानी ने लिखा, “करण जौहर ने मेरे लिए एक गीत रिकॉर्ड किया. एक और भूमिका बाकी है. ‘दिल है हिन्दुस्तानी’.”
एक चैट शो के मेजबान करण ने संगीतकार का आभार व्यक्त किया. करण ने कहा, “शेखर सर धन्यवाद. आपके लिए गीत गाना सम्मानित होने जैसा था. मुझे आशा है कि यह मुझे पाश्र्वगायन के तौर पर लंबी दूरी तक ले जाएगा. सपना पूरा हुआ.”
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: