देहरादून के जंगल में एक महिला का अर्धनग्न शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मृतक महिला के सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने महिला की पहचान बताने वाले को 10000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।सोमवार की सुबह पटेलनगर थाना क्षेत्र के चंद्रबनी में एक महिला का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए और महिला के कपड़े भी अस्त-व्यस्त हालत में दिखे। जिससे पुलिस रेप के बाद हत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल, मृतक महिला की पहचान नहीं की जा सकी है।

पुलिस ने बताया कि गला दबाकर और सिर पर चोट मारकर महिला की हत्या की गई है। मौके पर हत्यारा अपनी साइकिल छोडकर भाग गया। मौके पर दो बोतल मिली हैं, जिसमें एक में मिट्टी का तेल और दूसरी में थिनर है। आरोपी योजना के तहत महिला को जंगल में मारने के लिए लाया था। आसपास शोर मचने पर आरोपी वहां से भाग गया। हत्या के साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम द्वारा जंगल में कॉम्बिंग की जा रही है।
source : sanjeevnitoday
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: