
24 साल की अकुता काना जापान की सबसे सेक्सी टैक्सी ड्राईवर बताई जा रही है। ये जानकर चौंक जाएंगे कि असल में अकुता एक हॉट मॉडल भी है। अकुता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 2 साल से वह देश की तमाम बड़ी मैग्जीन के लिए काम कर रही है।

यही नही जापान के मशहूर टीवी कार्यक्रम में भी वह नजर आती है। लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद अकुता ने टैक्सी ड्राविंग करने का फैसला किया। अब वह पार्ट टाइम मॉडलिंग करती है। यही वजह है कि हर शख्स सिर्फ अकुता की टैक्सी में बैठना चाहता है।
0 comments: