
इस विशालकाय सांप की लंबाई 33 फीट बताई गई और वजन 400 किलो। ब्राजील में मिले इस सांप को दुनिया का सबसे बड़ा सांप बताया जा रहा है। इससे पहले अमेरिका की कन्नास सिटी में 25 फीट लंबा मिला था, जो गिनीज बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ था। बिल्डिंग साइट पर सांप के मिलने के बाद वहां कुछ देर के लिए काम भी रोकना पड़ा। मौके पर मौजूद एक मजदूर ने सांप का वीडियो बनाया। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सांप को क्रेन और जंजीरों से उठाया जा रहा है। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि सांप को मार दिया गया या नहीं।
0 comments: