दुनिया में कितने अजूबे हैं? सबका जवाब एक ही होगा, 7! पर इन सात अजूबों में कई तरह की केटेगरी है, जिनके बारे में हम में से बहुत कम को ही अंदाज़ा है. सुनने में बड़ा ही अजीब सा लगता है कि अजूबों में भी केटेगरी होती है.
पर जो हकीकत उसे तो मानना ही पड़ेगा न. हर केटेगरी के हिसाब से 7 अलग-अलग अजूबे इस दुनिया में मौजूद हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसे ही अजूबों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में आपने शायद ही सुना हो.
1. Banaue Rice Terraces, Philippines
200 साल पहले बनाये गये इन चावल के खेतों को फिलिपिनी वर्ल्ड का 8 वां अजूबा कहते हैं. इन खेतों की खास बात यह है कि ये खेत पहाड़ों को हाथ से काटकर बनाये गये हैं.
0 comments: