loading...

ये 15 Sensational Bollywood Kisses विवादों में रहने के बाद भी रहेंगी हमेशा याद...


बॉलीवुड की दुनिया बड़ी ही रंगीन है. यहां हर सितारा अपने ही रंग में रंगा अपने दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. आपको हंसाने, संदेश देने और जागरुक करने के साथ-साथ बॉलीवुड कई बार कुछ ऐसी यादें दे जाता है, जो आपके बदतमीज़ दिल को हमेशा याद रहती हैं. उन यादों में से एक हैं Controversial Kisses जो आपको आज तक याद होंगी. और अगर नहीं याद हैं जनाब तो पढ़ लीजिये कुछ याद आ जायेगा.

1.Girlfriend

इस फ़िल्म में इशा कोपीकर और अमृता अरोड़ा का एक किसिंग सीन काफ़ी चर्चा का विषय रहा था. भारत के लोगों को एक लड़की का लड़की को किस करना हज़्म नहीं हो पाया और सिनेमा घरों से इसे कुछ दिनों के लिए हटा दिया गया.


2.Dhoom-2

यश राज प्रोडक्शन के तले बनी इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और रितिक रोशन का एक किसिंग सीन था. गौर करने लायक ये बात है कि ये किस पब्लिक्ली लिया गया था. ऐश्वर्या और रितिक पर केस भी हो गया था, लेकिन फ़िल्म की प्रसिद्धी इतनी थी कि मामला जल्द ही दब गया.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: