कैलिफोर्निया: डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने खवाहिश हर रैसलर की होती है। फाइट का सबसे बड़ा रिंग भी यही माना जाता है। साल 2016 खत्म होने पर है और अब अगला पे-पर-व्यू जनवरी में होने वाला रॉयल रम्बल है और उसके बाद रॉड टू रैसलमेनिया का इवेंट। हालांकि कुछ बड़े रैसलर रिंग में कम ही नजर आ रहे हैं। जॉन सीना, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, दि रॉक जैसे बड़े रैसलर रिंग में कम ही दिखते हैं। लेकिन साल 2016 डब्ल्यूडब्ल्यूई कंपनी से कुछ ऐसे नए चेहरे जुड़े हैं जो इन बड़े रैसलरों की कमी पूरी कर सकते हैं। हम आपको ऐसे 5 अनोखें स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई की नजरों में पहचान बनाई। इनमें से कई रैसलर्स ने साल 2016 में अपना डेब्यू करने के पहले टी.एन.ए के बड़े चेहरे बन चुके थे।
1. एलैक्सा ब्लिस
एलैक्सा ब्लिस ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में इंट्री करते ही सबका दिल जीत लिया था। “छोटा पैकेट, बड़ा धमाका” मानी जाने वाली एलैक्सा ने अपनी अच्छी माइक स्किल्स, अच्छा प्रोमो और रिंग वर्क के कारण उन्होंने न केवल डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स बल्कि ङ्खङ्खश्व मैनेजमेंट को अपना फैन बना लिया है। एलैक्सा ब्लिस का कद 5 फुट 1 इंच है। मुख्य रॉस्टर में आने के कुछ महीने बाद ही एलैक्सा ब्लिस दिसंबर 2016 में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने लगी।
1. एलैक्सा ब्लिस
एलैक्सा ब्लिस ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में इंट्री करते ही सबका दिल जीत लिया था। “छोटा पैकेट, बड़ा धमाका” मानी जाने वाली एलैक्सा ने अपनी अच्छी माइक स्किल्स, अच्छा प्रोमो और रिंग वर्क के कारण उन्होंने न केवल डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स बल्कि ङ्खङ्खश्व मैनेजमेंट को अपना फैन बना लिया है। एलैक्सा ब्लिस का कद 5 फुट 1 इंच है। मुख्य रॉस्टर में आने के कुछ महीने बाद ही एलैक्सा ब्लिस दिसंबर 2016 में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने लगी।
2. जेम्स एल्सवर्थ
अपने डेब्यू मैच में ही जेम्स एल्सवर्थ को ब्रौन स्ट्रोमैन के हाथों मार खानी पड़ी, सके कुछ महीनों बाद एल्सवर्थ को एजे स्टाइल्स ने डब्ल्यूडब्ल्यूई वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए चुना और इससे उनकी लोकप्रियता ने बड़ी छलांग लगाई। डीन एम्ब्रोज के बाद एल्सवर्थ एजे स्टाइल्स को हराने में भी कामयाब हुए जिसमें स्मैकडाउन लाइव के करार के लिए लैडर मैच भी शामिल है।
0 comments: