loading...

असावधानी में बनाया गये शारीरिक संबंध से पांच जोखिम

आज कल युवाओं का डेट पर जाना आम बात है लेकिन इस दौरान उन्हें अपने पार्टनर के साथ थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। डेटिंग के दौरान ज्यादातर युवा शारीरिक रूप से एक-दूसरे के नजदीक आ जाते हैं। केवल मौज-मस्ती के लिए बनाया गया संबंध आगे चलकर उनके लिए मुसीबतें बन सकता है। यदि युवा बिना गर्भनिरोधी उपायों के अपनाए बगैर संबंध करते हैं तो उन्हें इन पांच जोखिमभरी बातों का सामना करना पड़ सकता है।  





1. लड़का और लड़की यदि लापरवाही और अगंभीरता के साथ किए गए संबंध के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं तो उन्हें बच्चे के लिए तैयार रहना चाहिए। 

2. यदि आप गर्भनिरोधी उपायों को अपनाए बगैर संबंध करते हैं तो गर्भधारण की प्रबल संभावना बनी रहती है। यदि आप गर्भपात करवाते है तो आगे चलकर शारीरिक जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है।

3. असुरक्षित संबंध करने से संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। इनके साथ संबंध करने पर एसटीडी (संबंधअली ट्रांसमीटेड डीजिज) होने का खतरा बना रहता है।

4. एचआईवी/एड्स का खतरा हो सकता है। एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्तियों के साथ संबंध करने पर आपको भी यह रोग हो सकता है। 

5. यदि आपने अपने पार्टनर के साथ किसी रात असुरक्षित संबंध किया है तो आप शांत नहीं रह पाएंगे। यह ख्याल आपको बार-बार आएगा कि कहीं आप प्रेंग्नेंट तो नहीं हो जाएंगी। इससे आपको तनाव रहेगा।

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: