मन मुताबिक नौकरी न होने पर ही अक्सर लोग बिजनेस करने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन बिजनेस में लगने वाली बड़ी लागत को देखते हुए निराश हो जाते हैं। ऐसे लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस की जानकारी दे रहे हैं, जो कम पैसों में भी शुरू किए जा सकते हैं। इनमें मुनाफा भी अच्छा-खासा होता है। ऐसे कई सफल उदाहरण हैं, जिन्होंने छोटे-से बिजनेस से अपनी शुरुआत की और आज वह बड़ी कंपनियों के मालिक हैं।
आइए जानते हैं कम पैसों शुरू होने वाले बिजनेस के बारे में।
सरकारें देती हैं सुविधा, हेल्प लाइन नंबर पर करें कॉल छोटे उद्योग शुरू करने में वैसे तो ज्यादा परेशानी नहीं होती, लेकिन फिर भी केंद्र और राज्य सरकारें कई स्कीमों के तहत छूट और लोन देती हैं। कई बिजनेस ऐसे हैं, जिनके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। ऐसे में निशुल्क सरकारी हेल्पलाइन पर कॉल कर जानकारी जुटाई जा सकती है। 1800-180-6763 पर आप कोई भी राय ले सकते हैं।
0 comments: