एक ज़माना था जब भारतीय टेलीविज़न पर रामायण, महाभारत, हम लोग, बुनियाद, हम पांच जैसे संस्कारी और मनोरंजक शोज़ आया करते थे. लेकिन अब ज़माना बदल गया है और बदलते ज़माने के साथ भारतीय टेलीविज़न ने भी अपने रंग-ढंग बदल लिए हैं.
बिग बॉस, स्प्लिट्सविला, राखी का स्वयंवर जैसे शोज़ में अदाकारों ने हदें पार कर दीं. तो आज आपको बताते हैं कि वो कौन से सीन्स थे जिन्हें देख कर सेंसर बोर्ड सकते में आ गया.
1. कीथ और रोशेल
बिग बॉस के ये 2 निवासी अपने बीच बढ़ती हुई केमिस्ट्री को छुपा नहीं पाये और बिना किसी बंधन के एक दूसरे को कर दिया किस.
2. करन कुंद्रा और सानवी तलवार
लाखों के दिल टूट गए थे जब करन कुंद्रा ने सानवी तलवार को पूरे देश के सामने किस किया.
0 comments: