बॉलीवुड स्टार्स और उनकी लग्जरियस लाइफ के बारे में जानने की उत्सुकता हर फैन में होती है. बॉलीवुड स्टार्स की ज़िंदगी से जुड़ी हर छोटी-मोटी चीज़ें समाचारों की सुर्खियां बन जाती हैं.
इस लिहाज से विवेक ओबेराय के पिता सुरेश ओबेराय, विवेक को एक आलीशान या यूं कहें कि लग्जूरियस गाड़ी उपहार में दें और ये समाचारों की सुर्खियां न बने, ऐसा हो ही नहीं सकता. हाल ही में विवेक के पिता ने उन्हें एक Mercedes कार गिफ्ट की हैं, जिन्हें इस तस्वीर में देखा जा सकता है.
तो आइये, इसी बहाने आज हम उन सभी बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जानते हैं, जो अपनी कार से बहुत प्यार करते हैं और जिनके पास हैं लग्जूरियस कारें. आखिर किस बॉलीवुड स्टार के पास हैं कौन-कौन सी कारें? चलिए इस पर डालते हैं एक नज़र. इन सभी तस्वीरों में ये सभी स्टार्स अपनी कार में दिख जाएंगे.
1. शाहरुख खान
हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी चार पहिया वाहनों की लिस्ट में एक और नई सफेद रंग की लक्जरी कार को शामिल किया है. ये सफेद रंग की कार BMW i8 है, जिसकी कीमत लगभग 3.3 करोड़ रुपये है.
2. ऋतिक रौशन
हाल ही में अपने 42वें जन्मदिन पर ऋतिक रोशन ने खुद को Rolls Royce कार गिफ्ट की. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ऋतिक अपने दोनों बेटों रेहान और ऋधान के साथ अपनी नई ठाठ वाली कार में उसका मजा ले रहे हैं.
0 comments: