क्या आपको बा, बहु और बेबी की चैताली याद है? हां, वहीं प्यारी-सी बच्ची जो सीरियल में पुरे घर को सर पर उठाये रहती थी और अपनी Sweetness और चालाकी से सबको खुश कर देती थी. कई टीवी शो और फिल्मों में दिखने वाली वही प्यारी-सी चैताली यानी स्वीनी खरा अब बड़ी हो गयी है. देखिये 18 साल की स्वीनी की ये 7 नयी और पुरानी तस्वीरें.
1. स्वीनी को फिल्म “चीनी कम” में ‘सेक्सी’ का किरदार निभाने के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इस तस्वीर को देख कर हम कहेंगे कि उन्होंने बहुत सही रोल अपनाया था.
loading...
2. एक छोटी-सी गुड़िया से Baby Doll में बदल गयी हैं स्वीनी.
3. स्वीनी आज भी बेहद Cute हैं.
4. इतने सालों में उनका स्टाइल भी एकदम बिंदास हो गया है. इस ड्रेस और Heels में ये कमाल लग रही हैं.
5. और इन आंखों के बारे में क्या कहें…
6. आपने आखरी बार किसी को Ethnic Outfit में इतना ख़ूबसूरत कब देखा था?
7. इस Transformation पर नज़र तो डालिए.
कुछ बदलाव बेहद ख़ूबसूरत होते हैं. इस आर्टिकल को शेयर करें.
0 comments: