
अरविन्द केजरीवाल का मानसिक संतुलन कदाचित सही जगह पर नहीं है
अगर होती तो ऐसी बातें बिलकुल न कहते वो भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखित में
केजरीवाल का कहना है की, लोगों को नरेंद्र मोदी से इतनी नफरत हो चुकी है की कोई
20 साल में भी बीजेपी को वोट नहीं देगा
केजरीवाल को बता दें की आज ही अरुणांचल प्रदेश में कांग्रेस ख़त्म हुई है, और कांग्रेस के 42 में से 41 विधायक बीजेपी ज्वाइन कर चुके है, उन सबको क्या नरेंद्र मोदी से नफरत थी
केजरीवाल को ये भी बता दें की, नोटबंदी के बाद देश में कई चुनाव हुए
जिनमे महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव भी है, जिनमे बीजेपी ने अपनी उम्मीद से भी अधिक कामयाबी पायी है
त्रिपुरा में बीजेपी का वोट 1% हुआ करता था जो 22% पर नोटबंदी के बाद अचानक से आ गया
इसके साथ साथ विधायको और सांसदों के उपचुनावों में भी बीजेपी ने जबरजस्त कामयाबी पायी है
केजरीवाल पूर्व IRS अफसर रह चुके है, दिल्ली के मुख्यमंत्री है
और इस तरह की बात कर साबित करते है , की दिल्ली के लोगों से बहुत बड़ी मूर्खता हो गयी है
और उनको इसके लिए पछताना भी पड़ेगा
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: