loading...

अब लहसुन से आएगी आपके जीवन में खुशहाली...

सर्दी पड़ना शुरू हो गयी है और इसका असर धीरे धीरे हमें पता चलने लगा है बदलते मौसम के साथ बीमारियों ने हर घर में दस्तक देनी शुरू कर दी है, इसी के साथ हम जरा भी बीमार पड़ते हैं डॉक्टर के चक्कर लगाना शुरू कर देते हैं l कुछ बीमारियां तो इतनी खतरनाक होती हैं कि हम दिन-रात अस्पताल के चक्कर लगा कर परेशान हो जाते हैं l जबकि पुराने समय में ऐसा नहीं होता था, पहले जमाने के लोग अस्पताल से ज्यादा घरेलू नुस्खों में विश्वास करते थे और उन्हें अपनाकर ठीक हो जाते थे l अकसर हम दादी-नानी के नुस्खों के बारे में सुनते तो हैं पर हमें इनकी सही जानकारी नहीं होती l

Source

लहसुन, ये एक ऐसी चीज है जो हर किसी के घर में पाई जाती हैं l लहुसन जितना मजा खाने के स्वाद में देता है भाई क्या कहें, ऐसा मान लीजिए लहसून के बिना कोई भी खाना अधूरा है l वैसे तो लहसुन के कई फायदे हैं पर क्या आपको पता है ? लहसुन का हर हिस्सा स्वास्थ्य के लिए रामबाण की तरह होता है l इसी वजह से इसे महत्वपूर्ण औषधि और जड़ी-बूटी भी माना जाता है l

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: