क्या बाल झड़कर गंजे होने की नौबत आ गई है?
त्वचा विशेषज्ञ के अनुसार हर दिन 50 से 100 बालों का झड़ना सामान्य है। लेकिन जब बाल हद से ज़्यादा झड़ने लगे या गंजेपन की नौबत आ जाये तो इस बीमारी को एलोपीशिया (alopecia) कहते हैं। तीस के उम्र के बाद हार्मोनल बदलाव, तनाव, गलत खानपान, मौसम, किसी बीमारी के कारण बालों के अत्यधिक झड़ने की समस्या हो सकती है।
0 comments: