loading...

“काबिल” – मूवी रिव्यू – ऋतिक रोशन और यामी गौतम...

kaabil
kaabil
फिल्मकाबिल
रेटिंग4
निर्देशकसंजय गुप्ता
स्टार कास्टरितिक रोशन, यामी गौतम, रॉनित रॉय, रोहित रॉय, नरेन्द्र झा
शैलीरोमांटिक थ्रिलर फिल्म
अवधि2 घण्टा 19 मिनट
रीलीज डेट25 जनवरी 2017
बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन की यह फिल्म काबिल का उनके फैन्स काफी इन्तजार कर रहे थे क्योकि इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही लग रहा था कि अच्छी होगी और अब यह फिल्म कल रिलीज़ होने जा रही है वही इस फिल्म में यामी गौतम भी अहम किरदार में है रितिक और यामी की यह फिल्म बहुत ही जबरदस्त फिल्म है।
कहानी – इस फिल्म की कहानी एक नेत्रहीन कपल जिनमे रोहन भटनागर (रितिक रोशन) और सुप्रिया शर्मा (यामी गौतम) की है जिनमे पहले प्यार होता है और फिर इन दोनों की शादी हो जाती है और फिर ये दोनों एक दूसरे की अच्छी तरह से देखभाल करते है और दोनों अपनी ज़िन्दगी में काफी खुश रहते है रोहन एक बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट है और सुप्रिया काफी अच्छा पियानो बजाती है और दोनों अपनी जिंदगी में अपने लिए बहुत ही पॉज़िटिव रहते है और जब दोनों एक दूसरे से कुछ समय की लिए भी अलग हो जाते है तो दोनों आपस में बहुत ही बेचैन हो जाते है और फिर एक दिन से रोहन की जिंदगी में बहुत बड़ा भूचाल आ जाता है जब एक दिन अमित शेलार (रोहित रॉय) और उसका साथी वसीम (सहीदुर रहमान) मिलकर सुप्रिया का रेप कर देते है, और इस घटना से रोहन भटनागर की जिंदगी में और अँधेरा आ जाता है और वह अपनी मदद के लिए पुलिस के पास जाता है लेकिन वहां से उसे कोई मदद नही मिलती है और फिर रोहन पुलिस अधिकारी (नरेन्द्र झा और गिरीश कुलकर्णी) को खुली चुनौती देता है कि अब वह खुद ही अपनी लड़ाई लड़ेगा और अब तुम्हारी आंखें खुली रहेंगी, लेकिन आप देख नहीं पाएंगे। आप के कान खुले रहेंगे, पर आप सुन नहीं पाएंगे। आप का मुंह खुला रहेगा, पर आप कुछ बोल नहीं पाएंगे। सबसे बड़ी बात सर, आप सब कुछ समझेंगे, पर किसी को समझा नहीं पाएंगे और फिर यही से रोहन अपना बदला कैसे लेता है यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा.
निर्देशन और अभिनय – इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है और उन्होंने आज के समाज की हिसाब से एकदम सही कहानी पेश की है और फिल्म का हर डायलॉग और सीन को सही तरीके से दिखाया गया है, इस फिल्म में रितिक रोशन ने बहुत ही अच्छा रोल किया है और उन्होंने अपने इस किरदार में पूरी तरह से अपने आप को समर्पित किया है और उन्होंने फिल्म में अपनी एक्शन के साथ अपने डांस और डायलॉग से भी लोगो का दिल जीत लिया है इस फिल्म में यामी ने भी अच्छा काम किया है और इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने वाले रोनित रॉय और रोहित रॉय ने भी अच्छी एक्टिंग की है।
संगीत – इस फिल्म का संगीत राजेश रोशन ने दिया है और इस फिल्म के ज्यादार सभी गाने हिट हो चुके है और लोगो को खूब पसंद आ रहे है।
निर्णय — रितिक और यामी की यह अच्छी फिल्म है और सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: