बॉलीवुड के स्टार विद्युत जामवाल जामवाल की फिल्म “कमांडो – 2” के ट्रेलर को लेकर उनके फैन्स काफी इन्तजार कर रहे थे क्योकि यह एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है और इस फिल्म के पहले पार्ट यानि “कमांडो -अ वन मैन आर्मी” में भी अच्छा एक्शन था और एक बार फिर से इस फिल्म का सीक्वल कमांडो 2 है
इस फिल्म का २ दिन पहले एक टीज़र पोस्ट किया गया था जिससे लग रहा था कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन तो होगा ही इस फिल्म का ट्रिलर कल शाम को रिलीज़ किया गया था और अभी तक इसे13 लाख लोगो ने देख लिया है
इस फिल्म में एक बार फिर से विधुत जामवाल कमांडो के रोल में है और इस फिल्म उनके अलावा अदा शर्मा ईशा गुप्ता आदिल गुप्ता आदि अहम किरदार में है, इस फिल्म के डायरेक्टर विपुल शाह है और यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ होगी, यह फिल्म ३ मार्च को रिलीज़ होगी इस फिल्म की कहानी ब्लैकमनी और करप्शन पर है
0 comments: