loading...

कभी स्विमिंग के लिए इस कुएं में फेंक दिए गए थे सलमान, पढ़ें इंटरेस्टिंग किस्से...


बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान 51 साल के हो गए हैं। सलमान का जन्म इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में 27 दिसंबर, 1965 को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ था। अस्पताल के सुपरिनटेंडेंट डॉक्टर नीलेश दलाल ने सलमान के बर्थ रजिस्टर पर उस डेट को मार्क भी किया था। अपनी रिपोर्ट मे उन्होंने लिखा था- सलमा सलीम, निवासी ओल्ड पलासिया ने 27 दिसंबर को हुई डिलिवरी में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। जन्म के समय ही सलमान का वजन करीब 6.5 पौंड था।Image result for salman khan childhood photos
सलमान ने जन्म के कुछ देर बाद ही अपनी आंखे खोल दी थीं। सलमान जब ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ते थे तो गर्मी की छुट्टियों में उनका फेवरेट डेस्टिनेशन इंदौर हुआ करता था। इस दौरान सलमान का ज्यादा से ज्यादा वक्त इंदौर की सड़कों पर साइकिल चलाने में ही बीतता था। इतना ही नहीं सलमान दोस्तों के साथ कच्चे आम (कैरियां) और जामुन तोड़ते थे और उन्हें नमक के साथ चटखारे लगाकर खाते थे। वैसे, सलमान से जुड़े ऐसे कई इंटरेस्टिंग किस्से हैं, जिन्हें जसीम खान की किताब ‘बीईंग सलमान’ में लिखा गया है।हम आपको बता रहे हैं इसी किताब में लिखे सलमान के बचपन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से… सलमान के क्लोज रिलेटिव्स के मुताबिक पहले वो बचपन में तैरने से काफी डरते थे। एक दिन उनकी बड़ी अम्मी ने सलमान को रस्सी से बांधा और पड़ोस के कुएं में फेंक दिया। यह सलमान के लिए स्विमिंग का पहला लेसन था। इसके बाद तो सलमान अक्सर इस कुएं में तैरने जाया करते थे। बचपन में उन्होंने यहीं स्विमिंग सीखी।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: